Thursday, 22 June 2023

किरदारों में जान डालने के लिए जाने जाते थे अमरीश पुरी जी

 22 जून 1932 में अमरीश पुरी जी का जन्म हुआ था। एक से लेकर अनेक चरित्र भूमिकाओं के किरदार में समा जाते थे अमरीश पुरी जी । भारत के लाहौर में जो अब पाकिस्तान में है उनका जन्म हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगा कि 40 साल की उम्र में उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया। मिस्टर इंडिया का जो मोगैंबो वाला किरदार था उससे बहुत ज्यादा फेमस हो गए। बॉलीवुड के लोकप्रिय खलनायको में इनकी गिनती होती थी। दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, राम लखन, कोयला,  ग़दर सहित चार सौ से अधिक फिल्म में अमरीश पुरी जीने ने करी है।



No comments:

Post a Comment