Thursday 29 June 2023

Artificial intelligence based tool se dub honge YouTube videos

यदि आप यूट्यूब पर क्रिएटर हैं और अपनी वीडियो को कई भाषाओं में डब करना चाहते हैं, तो यह न्यूज़ आपके लिए है।

यूट्यूब के नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से क्रिएटर अपने वीडियो को कई भाषाओं में डब कर सकते हैं। 

कई भाषाओं में वीडियोस ना पहुंचा पाने के कारण यूट्यूब पर व्यूज कम आता है।

वर्तमान में यह टूल अंग्रेजी, स्पेनिश और पुर्तगाली भाषा को ही सपोर्ट कर रहा है। 

यूट्यूब क्रिएटर की आवाज और हाव-भाव में प्रदर्शित करने वाली वीडियो टूल की भी टेस्टिंग कर रहा है।

जल्दी ही यह फीचर यूट्यूब पर जोड़ दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment