Thursday 22 June 2023

कुछ इस तरह से आप व्हाट्सएप पर चैट 🔐 locked कर सकते हैं..

व्हाट्सएप पर एक नया फीचर जुड़ चुका है।

यदि आप भी किसी पर्सनल चैट को छुपाना चाहते हैं तो उसके लिए प्रोफाइल सेक्शन में जाकर इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं।

चैट 🔐 जो ऑप्शन है या अपने आप चैट के कंटेंट को नोटिफिकेशन में ही छिपा देता है।.


इस बात का ध्यान रखिएगा कि लॉक किए गए चैट के बारे में जो मैसेज आता है इसको लेकर नोटिफिकेशन भी सामने वाले को भेजता है।

अगर आप भी इस फीचर का यूज़ करना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि किस तरह इसको यूज कर सकते हैं..

सबसे पहले अपना व्हाट्सएप खोलें और उस चैट को चुनें जिससे आप लॉक करना चाहते हैं।

फिर उसके बाद चैट के प्रोफाइल सेक्शन में जाइए इसमें चैट लॉक ऑप्शन आपको दिखेगा।

वहां पर आपको लॉक दिस चैट विद फिंगरप्रिंट का जो ऑप्शन है उसको इनेबल करना पड़ेगा।

इसके बाद अपने फिंगरप्रिंट से आप लोग को कंफर्म कर दीजिए।

इन सब के बाद आपको व्यू और कैंसिल का ऑप्शन दिखेगा यहां पर आपको व्यू क्लिक करना होगा।

बस अब आपका चैट लॉक हो चुका है।



No comments:

Post a Comment