Thursday, 29 June 2023

पिंक व्हाट्सएप को लेकर जारी की गई चेतावनी

यदि आप पिंक व्हाट्सएप लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो आपके डिवाइस पर हैकर्स द्वारा हमला किया जा सकता है। 


आजकल व्हाट्सएप पर एक नया मैसेज फॉरवर्ड हो रहा है। ऐसे फॉरवर्ड मैसेज में आपको दिखाई दे रहा होगा कि इस लिंक पर क्लिक करके आप पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड कर सकते हैं। 

यदि आप भी पिंक व्हाट्सएप को डाउनलोड कर लेते हैं तो आपका व्हाट्सएप पिंक तो नहीं होगा लेकिन आपके व्हाट्सएप का रिमोट एक्सेस हैकर्स को जरूर मिल जाएगा। 

प्राइवेसी को मेंटेन करने के लिए और धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं..

पहली बात अपने फोन में किसी भी तरह का फर्जी apps ना रखें, दूसरी बात आपने गलती से पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड कर लिया है तो तुरंत उसको डिलीट मार दे, तीसरी बात किसी लिंक पर तभी क्लिक करें अगर आपको लगता है कि वह सिक्यॉर लिंक है, चौथी बात ऐप डाउनलोड करने के लिए केवल और केवल प्ले स्टोर या आईओएस एप स्टोर का ही इस्तेमाल करें। पांचवी बात किसी भी लिंक को जिसमें फ्री का रिचार्ज, फ्री का करोड़ों, 100 करोड़ रूपए आपको देता है उसको फॉरवर्ड ना करें।


अपना पासवर्ड, क्रेडिट या डेबिट कार्ड डिटेल्स किसी भी अनजाने वेबसाइट पर या अनजाने लोगों से शेयर करने से बचें। 

आज के सोशल मीडिया के युद्ध में अपने आप को विजय रखने के लिए तैयार करें। 

धन्यवाद!

1 comment: