इंस्टाग्राम द्वारा तैयार इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर डाल दिया गया है।
यह एप्लीकेशन अपने आप में इंडिपेंडेंट होने के बावजूद सीधे तौर पर इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ है। कहने का मतलब है आप अगर इस पर अपना अकाउंट बनाते हैं तो उसके लिए इंस्टाग्राम यूजरनेम का प्रयोग कर सकते हैं।
इस पर अकाउंट बनाने के बाद आप इंस्टाग्राम पर जुड़े हुए लोगों को एक साथ बल्क में फॉलो कर सकते हैं।
यदि आप ट्विटर यूज करते हैं तो आपको पता चल जाएगा या आप पाएंगे कि यह बिल्कुल ट्यूटर की तरह ही काम करता है।
इसका न्यूजफीड मुझे बहुत बढ़िया लगा।
इस एप्लीकेशन को आप ट्विटर के competitor के रूप में देख सकते हैं।
मैं अपने पर्सनल ओपिनियन को बताऊं तो इस एप्लीकेशन के बाद ट्विटर के यूजर्स में काफी संख्या में गिरावट आने वाली है। हमें ज्ञात है कि कुछ सालों पहले 'koo' नामक भारतीय app मार्केट में आया था..koo कुछ खास नहीं कर पाया क्योंकि उसका यूआई उतना smooth नहीं था जितना टि्वटर का है। लेकिन इंस्टाग्राम के थ्रेड्स एप्लीकेशन का यूआई बहुत बेहतरीन है।
No comments:
Post a Comment