Tuesday 18 July 2023

केदारनाथ में वीडियो, रील आदि बनाने और मंदिर के अंदर फोटो खींचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जब से केदारनाथ मंदिर के सामने प्रपोजल वाला वीडियो वायरल हुआ है, इस बात पर बहस छिड़ गई कि धार्मिक स्थानों को मनोरंजन का या पिकनिक स्पॉट ना बनाया जाए। 

इन्हीं सब चीजों को देखते हुए केदारनाथ मंदिर समिति ने नया निर्देश जारी कर दिया है। 

अब केदारनाथ मंदिर में श्रद्धालु मर्यादित वस्त्रों में प्रवेश कर सकेंगे। अमर्यादित वस्त्रों में आने वालों के विरुद्ध श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति कार्रवाई करेगी। साथ ही साथ अब वहां पर वीडियो रील बनाने और मंदिर के अंदर फोटोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

मंदिर समिति की ओर से केदारनाथ मंदिर परिसर में, भैरवनाथ मंदिर और आसपास साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर परिसर में वीडियो और रील बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर करने के मामले सामने आने से बाबा के भक्तों की भावनाएं आहत हो रही है।

प्रतिबंध के बाद मोबाइल रखने के लिए क्लॉक रूम की व्यवस्था की जा रही है।

#दैनिकजागरण





1 comment:

  1. बहुत सुन्दर कार्य 👍🏻

    ReplyDelete