Wednesday, 28 January 2026

Dark Horse Novel by Nilotpal Mrinal Ji ✨✨✨✨✨💕


डार्क हॉर्स मतलब, रेस में दौड़ता ऐसा घोड़ा जिसपर किसी ने दांव नहीं लगाया हो, जिससे किसी ने जीतने की उम्मीद न की हो और वही घोड़ा सबको पीछे छोड़ आगे निकल जाए, वही 'Dark Horse' कहलाता है। डार्क हॉर्स जिसको 'नीलोत्पल मृणाल' जी ने लिखा है कि जितनी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। इनके लेखन की सबसे अच्छी बात यह है कि ये खुद पात्रों को उन्हीं के भाषा में बोलने देते हैं जिससे पढ़ने में आपको आनंद आता है। यदि आप सिविल सर्विसेज या किसी भी एग्जाम की तैयारी करने जा रहे हैं तो सबसे पहले यह उपन्यास जरूर पढ़ें। एक तैयारी करने वाला बच्चा किन-किन चीज़ों से गुजरता है..सब आपको मालूम चल जाएगा और यह भी सीख मिलेगा कि कहां क्या करना है, क्या नहीं करना है! श्री राम भईया द्वारा बताए गए कई उपन्यास पढ़ कर मुझे बहुत कुछ जानने और सीखने को मिल रहा है। आप सभी से भी मैं यह कहना चाहूंगा कि किताबें पढ़ने की आदत डालें।

No comments:

Post a Comment