Friday, 23 December 2016
दहेज
www.facebook.com/trustworthyfriend
जेब मे रखा पेन कोई मांग ले तो हम देने मे हिचकीचाते हैं। ये बेटी वाले क्या जिगर रखते है..जो कलेजे का टुकड़ा सौंप देते हैं और बेशर्म है वो लोग जो इतनी कीमती चीज लेने के बाद भी कीमत मांगते हैं..।
www.facebook.com/trustworthyfriend
Wednesday, 7 December 2016
Online Love_
ऑनलाइन प्रेम
ऑनलाइन प्रेम का चलन बहुत जोरो पर चल रहा है और हो भी क्यों न विपरित आकर्षण प्राकृतिक है सहज है ।प्रेम में होश होता ही नहीं है वो कहते हैं ना " होश वालो को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है" । फोटो शेयर होते हैं डेटिंग होती है शारिरिक संबंध भी बन जाते हैं यहाँ तक सब ठीक है क्योंकि
प्रेम मे शक की भी गुंजाइश नहीं होती । मन पंख लगाए उडता है ख्यालो में अपने आप में। पर समस्या तब खडी होती है जब दूसरा पक्ष इस भावना का गलत इस्तेमाल करने की फिराक में होता है । और खासतौर पर लडकी के लिए क्योंकि इज्जत शब्द लडकी का पर्याय बना दिया गया है इसलिए । ।
लडके के द्वारा लडकी को ब्लैकमेल किया जाने लगता है। उसके फोटो विडियो को लेकर तब लडकी चौकती है और गिडगिडाती है ।
बस यही गलती कर जाती है लडकी। इस स्थिति में डरना नही चाहिए जो हुआ सो हुआ। गलती सबसे होती है हर कोई आदमी को नहीं पहचान सकता।
किसी के माथे पर लिखा नही होता कि ये कमीना निकलेगा तो उसके लिए खुद को दोषी मानना बंद करना पडेगा ।
मजबूत बनने की जरूरत है मानसिक रूप से और उस %=$÷#×@ टाइप के आदमी को बोलना होगा की " साले कर विडियो वायरल तेरे मे दम है तो। तू भी तो है उसमे बिना कपडों के " और तुरंत बिना झिझके पुलिस मे शिकायत दर्ज करानी चाहिए । और अपने करीबी दोस्तो और परिवार से मदद लेनी चाहिए ।
और परिवार वालों का भी दायित्व होता है कि बच्चे के साथ खडे हो ना की झूठी इज्जत का रोना पीटना मचाते हुए लडकी पर पिल पडे। उसने कुछ गलत नहीं किया बस सामने वाला %/=$=#÷@ निकला ।
क्योंकि डर और भय का माहौल तो सब जगह ही है पर इस डर से लडकियों को कमरे में बंद करके और परदानशि बना कर तो नहीं रखा जा सकता । खुली हवा में सांस लेने का उसका हक है । और खुले में घूमने मे रिस्क है तो उसे समझाएं लेकिन बांधे नहीं।
खूब बातें करो खूब चेट करो खूब घूमो क्योंकि बिना जाने और ठोकर खाए दुनिया समझ नहीं आएगी । लेकिन खुद को ब्लैकमेल मत होने दो ।आप कमजोर होकर ब्लैकमेल होती हो तो सामने वाला ब्लेकमेल करता है।
हिम्मत रखो सच बोलो दोस्तो को बताओ और उस के कान के नीचे बजा कर आओ ।
फेसबुक पर वाट्सआप पर इस तरह के गैंग है जो लडकियों को चंगुल में फंसाकर ब्लैकमेल करते हैं ।लडकी अपनी हिम्मत से उन लोगो को सही तरीके से जबाब दे सकती है और उनके मंसूबों पर पानी फेर सकती है। बस सजग रहिए ।और अगर कुछ हो भी जाता है तो हिम्मत से काम लो रोना पीटना मचाने के बजाए उस =$%/×@£* को रहपटे दो कान के नीचे और लात मार कर थाने के दर्शन कराओ।
लेकिन खुलकर खिलकर मुस्कुराओ..
#Share now
www.facebook.com/trustworthyfriend
ऑनलाइन प्रेम का चलन बहुत जोरो पर चल रहा है और हो भी क्यों न विपरित आकर्षण प्राकृतिक है सहज है ।प्रेम में होश होता ही नहीं है वो कहते हैं ना " होश वालो को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है" । फोटो शेयर होते हैं डेटिंग होती है शारिरिक संबंध भी बन जाते हैं यहाँ तक सब ठीक है क्योंकि
प्रेम मे शक की भी गुंजाइश नहीं होती । मन पंख लगाए उडता है ख्यालो में अपने आप में। पर समस्या तब खडी होती है जब दूसरा पक्ष इस भावना का गलत इस्तेमाल करने की फिराक में होता है । और खासतौर पर लडकी के लिए क्योंकि इज्जत शब्द लडकी का पर्याय बना दिया गया है इसलिए । ।
लडके के द्वारा लडकी को ब्लैकमेल किया जाने लगता है। उसके फोटो विडियो को लेकर तब लडकी चौकती है और गिडगिडाती है ।
बस यही गलती कर जाती है लडकी। इस स्थिति में डरना नही चाहिए जो हुआ सो हुआ। गलती सबसे होती है हर कोई आदमी को नहीं पहचान सकता।
किसी के माथे पर लिखा नही होता कि ये कमीना निकलेगा तो उसके लिए खुद को दोषी मानना बंद करना पडेगा ।
मजबूत बनने की जरूरत है मानसिक रूप से और उस %=$÷#×@ टाइप के आदमी को बोलना होगा की " साले कर विडियो वायरल तेरे मे दम है तो। तू भी तो है उसमे बिना कपडों के " और तुरंत बिना झिझके पुलिस मे शिकायत दर्ज करानी चाहिए । और अपने करीबी दोस्तो और परिवार से मदद लेनी चाहिए ।
और परिवार वालों का भी दायित्व होता है कि बच्चे के साथ खडे हो ना की झूठी इज्जत का रोना पीटना मचाते हुए लडकी पर पिल पडे। उसने कुछ गलत नहीं किया बस सामने वाला %/=$=#÷@ निकला ।
क्योंकि डर और भय का माहौल तो सब जगह ही है पर इस डर से लडकियों को कमरे में बंद करके और परदानशि बना कर तो नहीं रखा जा सकता । खुली हवा में सांस लेने का उसका हक है । और खुले में घूमने मे रिस्क है तो उसे समझाएं लेकिन बांधे नहीं।
खूब बातें करो खूब चेट करो खूब घूमो क्योंकि बिना जाने और ठोकर खाए दुनिया समझ नहीं आएगी । लेकिन खुद को ब्लैकमेल मत होने दो ।आप कमजोर होकर ब्लैकमेल होती हो तो सामने वाला ब्लेकमेल करता है।
हिम्मत रखो सच बोलो दोस्तो को बताओ और उस के कान के नीचे बजा कर आओ ।
फेसबुक पर वाट्सआप पर इस तरह के गैंग है जो लडकियों को चंगुल में फंसाकर ब्लैकमेल करते हैं ।लडकी अपनी हिम्मत से उन लोगो को सही तरीके से जबाब दे सकती है और उनके मंसूबों पर पानी फेर सकती है। बस सजग रहिए ।और अगर कुछ हो भी जाता है तो हिम्मत से काम लो रोना पीटना मचाने के बजाए उस =$%/×@£* को रहपटे दो कान के नीचे और लात मार कर थाने के दर्शन कराओ।
लेकिन खुलकर खिलकर मुस्कुराओ..
#Share now
www.facebook.com/trustworthyfriend
Tuesday, 11 October 2016
Mahilaon ( women ) ke kuch Vishesh adhikar-
1- Pahchan ki gopniyata.
2- Thane par na jane ka adhikar.
3- Free mein kanooni salah.
4- Gopniyata ka adhikar rape cases mein.
5- Internet se shikayat.
6- Medical ka adhikar.
7- Shareerik Shosan se mukti.
_____________________________
Monday, 10 October 2016
Be Careful
1) What should a woman do if she finds herself alone in the company of a strange male as she prepares to enter a lift in a high-rise apartment late at night?
Experts Say: Enter the lift. If you need to reach the 13th floor, press all the buttons up to your destination. No one will dare attack you in a lift that stops on every floor.
-----------------------
2) What to do if a stranger tries to attack you when you are alone in your house, run into the kitchen.
Experts Say: You alone know where the chili powder and turmeric are kept.And where the knives and plates are. All these can be turned into deadly weapons. If nothing else, start throwing plates and utensils all over.
Let them break. Scream. Remember that noise is the greatest enemy of a molester. He does not want to be caught.
-----------------------
3} Taking an Auto or Taxi at Night.
Experts Say: Before getting into an auto at night, note down its registration number. Then use the mobile to call your family or friend and pass on the details to them in the language the driver understands .Even if no one answers your call, pretend you are in a conversation. The driver now knows someone has his details and he will be in serious trouble if anything goes wrong. He is now bound to take you home safe and sound. A potential attacker is now your de facto protector!
"""""""""""""""""""""
4}What if the driver turns into a street he is not supposed to - and you feel you are entering a danger zone?
Experts Say: Use the handle of your purse or your stole (dupatta) to wrap around his neck and pull him back. Within seconds, he will feel choked and helpless. In case you don’t have a purse or stole just pull him back by his collar. The top button of his shirt would then do the same trick.
*********************
5} If you are stalked at night.
Expert Say: enter a shop or a house and explain your predicament. If it is night and shops are not open, go inside an ATM box. ATM centers always have security guards. They are also monitored by close circuit television.
Fearing identification, no one will dare attack you.
After all, being mentally alert is the greatest weapon you can ever have.
Please spread it to all those women u care & spread awareness as dis is d least we can do for a social & moral cause and fr d safety of women
.
Share
Experts Say: Enter the lift. If you need to reach the 13th floor, press all the buttons up to your destination. No one will dare attack you in a lift that stops on every floor.
-----------------------
2) What to do if a stranger tries to attack you when you are alone in your house, run into the kitchen.
Experts Say: You alone know where the chili powder and turmeric are kept.And where the knives and plates are. All these can be turned into deadly weapons. If nothing else, start throwing plates and utensils all over.
Let them break. Scream. Remember that noise is the greatest enemy of a molester. He does not want to be caught.
-----------------------
3} Taking an Auto or Taxi at Night.
Experts Say: Before getting into an auto at night, note down its registration number. Then use the mobile to call your family or friend and pass on the details to them in the language the driver understands .Even if no one answers your call, pretend you are in a conversation. The driver now knows someone has his details and he will be in serious trouble if anything goes wrong. He is now bound to take you home safe and sound. A potential attacker is now your de facto protector!
"""""""""""""""""""""
4}What if the driver turns into a street he is not supposed to - and you feel you are entering a danger zone?
Experts Say: Use the handle of your purse or your stole (dupatta) to wrap around his neck and pull him back. Within seconds, he will feel choked and helpless. In case you don’t have a purse or stole just pull him back by his collar. The top button of his shirt would then do the same trick.
*********************
5} If you are stalked at night.
Expert Say: enter a shop or a house and explain your predicament. If it is night and shops are not open, go inside an ATM box. ATM centers always have security guards. They are also monitored by close circuit television.
Fearing identification, no one will dare attack you.
After all, being mentally alert is the greatest weapon you can ever have.
Please spread it to all those women u care & spread awareness as dis is d least we can do for a social & moral cause and fr d safety of women
.
Share
Sunday, 9 October 2016
Rang bhar dena
सुनो मैं ख्वाब लिखती हूँ , तुम इसमे रंग भर देना l
सुनो मैं स्वपन लिखती हूँ ,तुम एक आरम्भ भर देना ll
सुनो लिखती हूँ मैं संसार न तुम उजाड लिख देना l
बस इतना करना तुम कि संचार लिख देना ll
जोड़कर भावनाओ को मैं एक घर बनाती हूँ l
ऐसा करना तुम कि तरंग भर देना ll
कु्छ सूनापन सा दिखता है चलो इंसान लिखती हूँ l
तुम ऐसा करना कि वही भगवान लिख देना ll
मगर यह ध्यान देना कु्छ कमी इंसां में है बाकी ,
कही गलती से भी ना पास जंग भर देना ll
हाँ यह सच है कि जंग के पहलू कई होंगे l
जो औरों से हो तो बन्द और खुद से आनंद भर देना ll
सुनो मैं ख्वाब लिखती हूँ तुम इसमें रंग भर देना ll
अभी भी है बचा बहुत कुछ लिखने बनाने को l
अगली बार के लिये प्रारम्भ लिख देना ll
#शब्दिता
#Pratibha_Shukla
सुनो मैं स्वपन लिखती हूँ ,तुम एक आरम्भ भर देना ll
सुनो लिखती हूँ मैं संसार न तुम उजाड लिख देना l
बस इतना करना तुम कि संचार लिख देना ll
जोड़कर भावनाओ को मैं एक घर बनाती हूँ l
ऐसा करना तुम कि तरंग भर देना ll
कु्छ सूनापन सा दिखता है चलो इंसान लिखती हूँ l
तुम ऐसा करना कि वही भगवान लिख देना ll
मगर यह ध्यान देना कु्छ कमी इंसां में है बाकी ,
कही गलती से भी ना पास जंग भर देना ll
हाँ यह सच है कि जंग के पहलू कई होंगे l
जो औरों से हो तो बन्द और खुद से आनंद भर देना ll
सुनो मैं ख्वाब लिखती हूँ तुम इसमें रंग भर देना ll
अभी भी है बचा बहुत कुछ लिखने बनाने को l
अगली बार के लिये प्रारम्भ लिख देना ll
#शब्दिता
#Pratibha_Shukla
Monday, 3 October 2016
Respect-
Respect people's feelings . Even if it does not mean anything to you , it could mean everything to them.
Friday, 10 June 2016
वाह रे जमाने तेरी हद हो गई,
🌷 बीवी
के आगे माँ रद्द हो गई !
🌷 बड़ी
मेहनत से जिसने पाला,
🌷 आज
वो मोहताज हो गई !
🌷 और
कल की छोकरी,
🌷 तेरी
सरताज हो गई !
बीवी हमदर्द और माँ सरदर्द हो गई !
🌷 वाह
रे जमाने तेरी हद हो गई.!!
🌷 पेट
पर सुलाने वाली,
🌷 पैरों
में सो रही !
🌷 बीवी
के लिए लिम्का,
🌷 माँ
पानी को रो रही !
🌷 सुनता
नहीं कोई, वो आवाज देते सो गई !
🌷 वाह
रे जमाने तेरी हद हो गई.!!
🌷 माँ
मॉजती बर्तन,
🌷 वो
सजती संवरती है !
🌷 अभी
निपटी ना बुढ़िया तू ,
🌷 उस
पर बरसती है !
🌷 अरे
दुनिया को आई मौत,
🌷 तेरी
कहाँ गुम हो गई !
🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
🌷 अरे जिसकी कोख में पला,
🌷 अब
उसकी छाया बुरी लगती,
🌷 बैठ
होण्डा पे महबूबा,
🌷 कन्धे
पर हाथ जो रखती,
🌷 वो यादें अतीत की,
🌷 वो
मोहब्बतें माँ की, सब रद्द हो गई !
🌷 वाह रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
🌷 बेबस
हुई माँ अब,
🌷 दिए
टुकड़ो पर पलती है,
🌷 अतीत को याद कर,
🌷 तेरा
प्यार पाने को मचलती है !
🌷 अरे
मुसीबत जिसने उठाई, वो खुद मुसीबत
हो गई !
🌷 वाह
रे जमाने तेरी हद हो गई .!!
🌷 मां
तो जन्नत का फूल है,
प्यार
करना उसका उसूल है ,
🌷दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है ,
🌷 मां
की हर दुआ कबूल है ,
🌷 मां
को नाराज करना इंसान तेरी भूल है ,
🌷 मां
के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है ,
Heart touching story 1-
A little boy asked his mother, "Why are you crying?"
"Because I'm a woman," she told him.
"I don't understand," he said.
His Mom just hugged him and said, "And you never will."
Later the little boy asked his father, "Why does mother seem to cry for no reason ?"
"All women cry for no reason," was all his dad could say.
The little boy grew up and
Became a man, still wondering why women cry.
Finally he put in a call to God.
When God got on the phone, he asked, "God, why do women cry so easily?"
God said, "When I made the woman she had to be special. I made her shoulders strong enough to carry the weight of the world, yet gentle enough to give comfort.
I gave her an inner strength to endure childbirth and the rejection that many times comes from her children.
I gave her a hardness that allows her to keep going when everyone else gives up, and take care of her family through sickness and fatigue without complaining.
I gave her the sensitivity to love her children under any and all circumstances, even when her child has hurt her very badly.
I gave her strength to carry her husband through his faults and fashioned her from his rib to protect his heart.
I gave her wisdom to know that a good husband never hurts his wife, but sometimes tests her strengths and her resolve to stand beside him and finally, I gave her a tear to shed.
This is hers exclusively to use whenever it is needed."
"You see my son," said God,
"the beauty of a woman is
not in the clothes she wears, the figure that she carries, or the way she combs her hair. The beauty of a woman must be seen in her eyes, because that is the doorway to her heart the place where love resides."
Respect Every Woman !!
Subscribe to:
Posts (Atom)