Thursday, 16 November 2023

Team Indian Into The Final


14 नवंबर 2023 के दिन टीम इंडिया ने मिलकर करोड़ों भारतीयों के उसे जख्म पर मलहम लगा दिया जो जख्म 2019 में मिला था। 2019 के सेमीफाइनल में 18 रन से इंडिया की हार का ज़ख्म अब जाकर भर पाया। क्रिकेट के प्रेमियों से पूछिए कि उनको कैसा महसूस हो रहा है। उनका जवाब आप पाएंगे कि अब जाकर सुकून मिल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, इसलिए डर और ज्यादा लग रहा था कि क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच पाएगी कि नहीं। लेकिन अब जाकर सारा संसय दूर हो चुका है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एक पल तो ऐसा लग रहा था कि भारत के द्वारा बनाए गए 397 का विशाल स्कोर का पीछा न्यूजीलैंड कर लेगा लेकिन शमी के जादू ने सब कुछ पलट दिया। शमी ने सात विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। हम सभी भारतीयों की प्रार्थनाएं हैं कि इस बार का वर्ल्ड कप टीम इंडिया जीत जाए। जय हिंद जय भारत!

Wednesday, 8 November 2023

Deepfake | Rashmika Mandana |





Rashmika 



हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका मंडाना का डीपफेक वीडियो वायरल हो गया हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिया। आज के सोशल मीडिया के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का डीपफेक वीडियो या फोटो बनाया जा सकता है। इसके माध्यम से आपकी बदनामी की जा सकती है, आपके साथ फ्रॉड हो सकता है, आपका सोशल स्टेटस डैमेज किया जा सकता है। सोचिए अगर या घटना किसी आम आदमी के साथ होता तो उसके इमेज पर कितना गंदा प्रभाव पड़ता। हम सभी को इन सब चीजों से बचने के लिए कुछ उपाय जरूर करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी भी अनजाने व्यक्ति को जोड़ने से बचें। अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट रखें। कुछ सिक्योरिटी क्वेश्चंस रखें कि अगर कोई डीपफेक का प्रयोग करके आपको कॉल या वीडियो कर रहा हो तो आप वह सवाल पूछे कि सामने वाला बता सके। अगर इन सब के बावजूद भी आपके साथ ऐसी घटना घट जाती है तो सोशल मीडिया पर ही रिपोर्ट करें। अगर 36 घंटे के अंदर सोशल मीडिया से ऐसा पोस्ट नहीं हटता है तो आप ऐसे प्लेटफार्म के खिलाफ कोर्ट में मामला ले जा सकते हैं। 


Dainik Jagran Post 📜🗞️

Friends ✨

पेटीएम पोस्टपेड का सही इस्तेमाल करना सीखे।


बात करते हैं पेटीएम पोस्टपेड के बारे में। यदि आप भी पेटीएम पोस्टपेड use करते हैं तो निम्न बातों का ध्यान रखें..

यदि आपका पेटीएम पोस्टपेड लाइट है तो आपको सर्विस चार्ज देना होता है। पेटीएम पोस्टपेड लाइट में सर्विस चार्ज 2% लगता है।

लेकिन अगर आपका पेटीएम पोस्टपेड डी लाइट और एलिट है तो आपको इस पर सर्विस चार्ज नहीं देना होता है।

पेटीएम पोस्टपेड लाइट में आपको 20000 तक का लिमिट मिलता है। और पेटीएम पोस्टपेड डिलाइट और एलिट में 20000 से लेकर 1 लाख तक का लिमिट मिलता है।

यदि आप चाहते हैं कि पेटीएम पोस्टपेड लाइट पर पैसा भेजते समय कोई चार्ज ना लगे केवल आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर चार्ज लगे। तो उसके लिए पेटीएम पोस्टपेड का अमाउंट केवल और केवल मर्चेंट अकाउंट पर ही शेयर करें। मर्चेंट अकाउंट पर पैसा भेजने पर शुरुआती चार्ज नहीं लगता है। केवल आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर ही चार्ज लगता है। 

पेटीएम पोस्टपेड का लिमिट एक महीने का होता है।

पेटीएम पोस्टपेड पर आप मान लीजिए 1 तारीख को 10000 use करते हैं। फिर पूरे महीने में धीरे-धीरे मिलकर 15000 use कर लेते हैं। तो सबका भुगतान एक साथ आपको अगले महीने के पहले हफ्ते में पे करना रहता है। 

अगर आप ड्यू डेट पर पैसा नहीं जमा करते हैं तो इंटरेस्ट के रूप में आपका ज्यादा पैसा जाता है।

इसलिए पेटीएम पोस्टपेड का बहुत अर्जेंट हो तभी इस्तेमाल करें अन्यथा नहीं।