Thursday, 16 November 2023

Team Indian Into The Final


14 नवंबर 2023 के दिन टीम इंडिया ने मिलकर करोड़ों भारतीयों के उसे जख्म पर मलहम लगा दिया जो जख्म 2019 में मिला था। 2019 के सेमीफाइनल में 18 रन से इंडिया की हार का ज़ख्म अब जाकर भर पाया। क्रिकेट के प्रेमियों से पूछिए कि उनको कैसा महसूस हो रहा है। उनका जवाब आप पाएंगे कि अब जाकर सुकून मिल रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, इसलिए डर और ज्यादा लग रहा था कि क्या टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच पाएगी कि नहीं। लेकिन अब जाकर सारा संसय दूर हो चुका है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एक पल तो ऐसा लग रहा था कि भारत के द्वारा बनाए गए 397 का विशाल स्कोर का पीछा न्यूजीलैंड कर लेगा लेकिन शमी के जादू ने सब कुछ पलट दिया। शमी ने सात विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता। हम सभी भारतीयों की प्रार्थनाएं हैं कि इस बार का वर्ल्ड कप टीम इंडिया जीत जाए। जय हिंद जय भारत!

Wednesday, 8 November 2023

Deepfake | Rashmika Mandana |





Rashmika 



हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका मंडाना का डीपफेक वीडियो वायरल हो गया हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दिया। आज के सोशल मीडिया के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से किसी भी व्यक्ति का डीपफेक वीडियो या फोटो बनाया जा सकता है। इसके माध्यम से आपकी बदनामी की जा सकती है, आपके साथ फ्रॉड हो सकता है, आपका सोशल स्टेटस डैमेज किया जा सकता है। सोचिए अगर या घटना किसी आम आदमी के साथ होता तो उसके इमेज पर कितना गंदा प्रभाव पड़ता। हम सभी को इन सब चीजों से बचने के लिए कुछ उपाय जरूर करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी भी अनजाने व्यक्ति को जोड़ने से बचें। अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट रखें। कुछ सिक्योरिटी क्वेश्चंस रखें कि अगर कोई डीपफेक का प्रयोग करके आपको कॉल या वीडियो कर रहा हो तो आप वह सवाल पूछे कि सामने वाला बता सके। अगर इन सब के बावजूद भी आपके साथ ऐसी घटना घट जाती है तो सोशल मीडिया पर ही रिपोर्ट करें। अगर 36 घंटे के अंदर सोशल मीडिया से ऐसा पोस्ट नहीं हटता है तो आप ऐसे प्लेटफार्म के खिलाफ कोर्ट में मामला ले जा सकते हैं। 


Dainik Jagran Post 📜🗞️

Friends ✨

पेटीएम पोस्टपेड का सही इस्तेमाल करना सीखे।


बात करते हैं पेटीएम पोस्टपेड के बारे में। यदि आप भी पेटीएम पोस्टपेड use करते हैं तो निम्न बातों का ध्यान रखें..

यदि आपका पेटीएम पोस्टपेड लाइट है तो आपको सर्विस चार्ज देना होता है। पेटीएम पोस्टपेड लाइट में सर्विस चार्ज 2% लगता है।

लेकिन अगर आपका पेटीएम पोस्टपेड डी लाइट और एलिट है तो आपको इस पर सर्विस चार्ज नहीं देना होता है।

पेटीएम पोस्टपेड लाइट में आपको 20000 तक का लिमिट मिलता है। और पेटीएम पोस्टपेड डिलाइट और एलिट में 20000 से लेकर 1 लाख तक का लिमिट मिलता है।

यदि आप चाहते हैं कि पेटीएम पोस्टपेड लाइट पर पैसा भेजते समय कोई चार्ज ना लगे केवल आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर चार्ज लगे। तो उसके लिए पेटीएम पोस्टपेड का अमाउंट केवल और केवल मर्चेंट अकाउंट पर ही शेयर करें। मर्चेंट अकाउंट पर पैसा भेजने पर शुरुआती चार्ज नहीं लगता है। केवल आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर ही चार्ज लगता है। 

पेटीएम पोस्टपेड का लिमिट एक महीने का होता है।

पेटीएम पोस्टपेड पर आप मान लीजिए 1 तारीख को 10000 use करते हैं। फिर पूरे महीने में धीरे-धीरे मिलकर 15000 use कर लेते हैं। तो सबका भुगतान एक साथ आपको अगले महीने के पहले हफ्ते में पे करना रहता है। 

अगर आप ड्यू डेट पर पैसा नहीं जमा करते हैं तो इंटरेस्ट के रूप में आपका ज्यादा पैसा जाता है।

इसलिए पेटीएम पोस्टपेड का बहुत अर्जेंट हो तभी इस्तेमाल करें अन्यथा नहीं।

Monday, 16 October 2023

IMPORTANT POINTS TO BE CONSIDERED IN MOOTING


IMPORTANT POINTS TO BE CONSIDERED IN MOOTING

Certain words should be used at the time of mooting :

-For a male judge – Yourlordship/ My lord

-If bench of judges is there or two or more judges then - Hon’ble bench.

-For a female judge- Yourladyship.

-Appellants and respondents both will represent themselves as- Counsel and their second speaker as co- counsel.

-The opposite party is represented as – Learned opponent counsel

-For taking permission from the judges to move towards podium – Counsel humbly seeks permission to approach the podium.

-After reaching at the podium – Much obliged Yourlordship/ Yourladyship.

-Whenever judge asked any question in between from the speaker ; before giving answer- Much obliged Yourlordship/ Yourladyship.

-If counsel wants to agree to the view of judge and too wants to keep his point in the front of the court - Indeed, Yourlordship, but counsel humbly submits that….

-For addressing court – Hon’ble Court

-If counsel don’t know the answer asked by the judge – Counsel humbly seeks ignorance on this issue.

-Judge asked a question and you can’t get it or unable to understand then speaker will say- Pardon My lord/ Yourlordship / Yourladyship.

-Before saying any argument in front of the Court – The counsel humbly submits/ Yourlordship it is humbly submitted that…

-Speaker 1 while starting with his arguments- A very good morning/ good afternoon Yourlordship / Yourladyship/ Hon’ble bench. The counsel seeks humble pleasure in appearing before this hon’ble court in the case of…………..
For showing case to the judge mentioned in a book or commentary- Counsel humbly request to please refer the case of ( A v. B)

-2nd Speaker ending with prayer before leaving the podium – Thank you, Yourlordship it’s been an honour to argue before this hon’ble Court.

-If your time for speaking gets over and you need more time for arguments- The counsel humbly requests for the extension of time.

-For thanking judge – Much obliged Yourlordship / Yourladyship/ Yourlordships / Yourladyships. 

-For taking permission of rebuttal from the judges- Counsel humbly seeks permission to start the rebuttal.



RULES:
Never try to approach the desk of the judge.

Don’t argue on any point simply keep your view point and move ahead with the arguments.

Try to end the arguments in the given time, avoid time extension. When judge will ask question in between the arguments then that time will be excluded from your speaking

Don’t point finger towards the judges. 

If the counsel standing at the podium don’t know the answer and he turn to his co-counsel for the answer then co-counsel will simply write it on a paper and handover it to the speaker.

The counsel must be in proper uniform with their ID Cards and tie.

At the time of standing at the podium and speaking always be in attention position with either hands back or keeping one hand at the podium and other at the back.

For giving any book to the judge, the co- counsel or researcher will silently stand up from the seat and pass it to court officer and then court officer will pass it to the judge.

The counsel standing at the podium will not leave the podium before completion of his or her time.

Don’t be loud, be clear at your points and audible to all.

Have a control on your tongue and don’t speak Hindi in between .
Be conscious when judge is asking any question and always keep an eye contact with the judges

Sunday, 8 October 2023

माता वैष्णो देवी की यात्रा 🚩🙏

जय माता दी मित्रों!



आज हम बात करते हैं माता वैष्णो देवी की यात्रा के बारे में..

यदि आप माता वैष्णो देवी की यात्रा करना चाहते हैं तो ट्रेन में बुकिंग 2 महीने पहले ही करवा लें। 

हमारी यात्रा में मेरे साथ मामा शुभम, विनायक और विकास साथ में थे।

हम लोगों के ट्रेन का टाइमिंग 3:00pm पर था।

हम चारों लोग 2:00 बजे तक स्टेशन पर पहुंच गए। 

ट्रेन अपने निर्धारित समय पर स्टेशन पर पंहुच गई। लेट बुकिंग के कारण हम लोगों को विंडो सीट नहीं मिल पाया था। लेकिन आधे रास्ते जाने के बाद जिनको विंडो सीट मिला था वह अपने जगह पर उतर गए। उसके बाद हम लोगों ने विंडो सीट का आनंद लिया। 

ट्रेन की खास बात यह है की ट्रेन के सफर में हमको नए-नए लोग मिलते हैं और बहुत सी नई-नई चीजें जानने को मिलती हैं। 

रात्रि में हम लोगों ने साथ में मिलकर खाना खाया। मामा पनीर की सब्जी पुलाव और पूरी बनावा कर लाए थे। विनायक भी पनीर की सब्जी और पूरी लेकर आया था। विनायक और विकास एक ही घर में रहते हैं। 

विनायक की मम्मी ने बहुत अच्छे-अच्छे मिष्ठान भेजे थे। और मामा भी अपने साथ चुरा, मीठा, भंवरी आदि साथ में लाए थे। 

हम लोगों का ट्रेन जम्मू तक ही था। यदि आप अभी बुकिंग करते हैं तो आप अपना ट्रेन जम्मू या कटरा के लिए बुक कर सकते हैं। 

दोपहर 1:00 बजे तक हम लोग जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। 

जम्मू से कटरा हम लोग बाय बस गए थे। जम्मू से कटरा जाने के लिए पर पर्सन किराया 85 लगा था।

लगभग 2 घंटे के सफर के बाद या यह कहें 2 घंटे पहाड़ों का आनंद लेते हुए हम सभी कटरा पहुंच गए। 

कटरा में हम लोग उसी होटल में रुके जहां पर मामा और ओम पिछले साल रुके थे।

हम चार लोगों में रूम का रेंट ₹800 पर नाइट था।

लगभग 2 घंटे विश्राम करने और नहा धो लेने के बाद हम लोग माता रानी के दर्शन के लिए अपने रूम से निकल गए।

बस स्टेशन के पास बने रजिस्ट्रेशन रूम में जाकर आप निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा कर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।  हम चारों लोग वहां पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवा लिए। यात्रा खत्म होने के बाद नीचे उतरते समय बने बॉक्स में हम लोगों को कार्ड डालना होता है। 

जहां से हम लोगों के चढ़ाई की शुरुआत होती है वहां तक जाने के लिए हम लोगों को टेंपो लेना पड़ता है। जाने का टेंपो का किराया 150 रुपए पड़ता है। और उधर से आने का टेंपो का किराया ₹300 पड़ता है। आप शेयरिंग में भी जा सकते हैं।

आप अपने साथ मोबाइल फोन, कैमरा आदि ले जा सकते हैं। लेकिन किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ या किसी भी प्रकार का घातक वस्तु नहीं ले जा सकते हैं। 

रास्ते में हम लोगों ने लाठी ले लिया। एक लाठी की कीमत ₹20 पड़ती है।

अब हम चारों लोगों ने जय माता दी कहते हुए, माता का जयकारा लगाते हुए मंदिर की ओर चल दिए। 

आपको रास्ते में जगह-जगह पर खाने-पीने के लिए दुकाने मिल जाएंगी। साथ में चलने वाले हजारों लोग दिखाई पड़ेंगे। हर तरफ माता रानी का जयकारा लगता हुआ सुनाई पड़ेगा। मधुर संगीत सुनाई पड़ेंगे।

कुछ किलोमीटर चलने के बाद हम लोगों ने बाण गंगा जी के दर्शन किए। जहां पर हनुमान जी का प्यास बुझाने के लिए माता रानी ने बाण चला कर जल निकाला था। 

रात में 11:00 बजे तक हम लोग अर्धकुंवारी पहुंच गए। लगभग आधे घंटे आराम करने के बाद और कुछ खाने पीने के बाद। हम सभी पुनः माता रानी के मंदिर की ओर चलने लगे। 


प्यास बुझाने के लिए जगह-जगह पर आपको टोटी दिखाई पड़ेगा। 

यदि आप अर्धकुंवारी से माता रानी के दरबार तक गाड़ी से जाना चाहते हैं तो उसके लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। रात में 2:00 बजे तक हम लोग माता रानी के दरबार में पहुंच गए थे। वहां पर रुकने के लिए भी आप ऑनलाइन अकोमोडेशन के लिए बुकिंग कर सकते हैं जिसका प्राइज डेढ़ सौ रुपया पर पर्सन पड़ता है। हम लोगों ने जानकारी के अभाव में बुकिंग नहीं कराया था। हम लोगों ने रात में विश्राम करने के लिए नीचे से कंबल ले लिया। एक कंबल का ₹100 पड़ता है। कंबल वापस करने के बाद आपका पैसा आपको लौटा दिया जाता है। 3 घंटे आराम करने के बाद 5:00 बजे हम लोग उठ गए और 6:00 बजे तक हम सभी लोगों ने स्नान कर लिया। 

स्नान करने के बाद हम सभी लोगों ने प्रसाद लिया। और हम चारों लोगों ने अपना सामान लाकर रूम में रख दिया। लॉकर रूम का भी चार्ज नहीं लगता है। 

लाइन में लगने के लगभग डेढ़ घंटे बाद, जय माता की जयकारों के साथ हम सभी माता रानी के पवित्र गुफा के पास पहुंच गए। पवित्र गुफा के अंदर दो रास्ते बने हैं एक रास्ते से पुरुष लोग जाते हैं और एक रास्ते से महिलाएं। गुफा के अंदर जयकार नहीं लगाए जाते हैं। गुफा के अंदर आपको बहुत ही अद्भुत शक्ति का अनुभव होता है।

गुफा के अंदर लेफ्ट साइड में माता रानी के पिंडी रूप में दर्शन प्राप्त हुए। 

गुफा के अंदर से निकलने के तुरंत बाद हम लोगों ने पवित्र जल पिया। और कुछ दूर चलने के बाद हम लोगों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन भी किए। ध्यान देने वाली बात है कि आप गुफा के अंदर मोबाइल फोन नहीं ले जा सकते हैं।

प्रसाद के लिए जो हम लोगों को टोकन मिला होता है गेट पर, वही टोकन बाहर दिखाकर हम लोगों को प्रसाद मिल जाता है। 

बाहर बने साइन बोर्ड के दुकानों पर आप और प्रसाद खरीद सकते हैं। वहां पर बने जलपान गृह में आप स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकते हैं।

माता रानी के दर्शन करने के बाद हम सभी लोगों ने भैरव बाबा के दर्शन किए। भैरव बाबा के दर्शन के लिए हम लोगों ने रोपवे का यूज किया। 

रोपवे फेयर 100/पर्सन।

भैरव बाबा के मंदिर से माता रानी का मंदिर दिखाई देता है। भैरव बाबा के मंदिर परिसर से आपको ऐसी अनुभूति होती है कि जैसे आप स्वर्ग में आ गए हों। इस अनुभव को वहां पर जाकर ही महसूस किया जा सकता है।

भैरव बाबा के दर्शन करने के बाद हम लोग नीचे की ओर प्रस्थान कर दिए। 

नीचे की ओर आते समय हम लोगों ने ताराकोट मार्ग का प्रयोग किया। चढ़ाई के लिए ताराकोट मार्ग बहुत कठिन है। 

हम सभी लोग शाम को 6:00 बजे अपने रूम पर पहुंच गए। 

कुछ घंटे विश्राम करने के बाद हम लोग लोकल मार्केट में घूमने के लिए निकल गए।

कटरा में आपको खरीदने के लिए अच्छी-अच्छी चीजें मिल जाएंगी।

खाने के लिए भी आपको बहुत सी अच्छी-अच्छी चीजें मिल जाएंगी।

आप यदि चढ़ाई नहीं कर सकते हैं तो घोड़े का प्रयोग कर सकते हैं। और भी आसान तरीका है, आप ऑनलाइन हेलीकॉप्टर के लिए बुकिंग कर सकते हैं। 

कुछ इस तरह से रही हम लोगों की माता वैष्णो देवी की यात्रा।

यदि आप भी यात्रा करना चाह रहे हैं या यात्रा कर रहे हैं तो आपकी यात्रा मंगलमय हो। 

आप सभी को जय माता दी। 🚩🙏