बात करते हैं पेटीएम पोस्टपेड के बारे में। यदि आप भी पेटीएम पोस्टपेड use करते हैं तो निम्न बातों का ध्यान रखें..
यदि आपका पेटीएम पोस्टपेड लाइट है तो आपको सर्विस चार्ज देना होता है। पेटीएम पोस्टपेड लाइट में सर्विस चार्ज 2% लगता है।
लेकिन अगर आपका पेटीएम पोस्टपेड डी लाइट और एलिट है तो आपको इस पर सर्विस चार्ज नहीं देना होता है।
पेटीएम पोस्टपेड लाइट में आपको 20000 तक का लिमिट मिलता है। और पेटीएम पोस्टपेड डिलाइट और एलिट में 20000 से लेकर 1 लाख तक का लिमिट मिलता है।
यदि आप चाहते हैं कि पेटीएम पोस्टपेड लाइट पर पैसा भेजते समय कोई चार्ज ना लगे केवल आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर चार्ज लगे। तो उसके लिए पेटीएम पोस्टपेड का अमाउंट केवल और केवल मर्चेंट अकाउंट पर ही शेयर करें। मर्चेंट अकाउंट पर पैसा भेजने पर शुरुआती चार्ज नहीं लगता है। केवल आउटस्टैंडिंग अमाउंट पर ही चार्ज लगता है।
पेटीएम पोस्टपेड का लिमिट एक महीने का होता है।
पेटीएम पोस्टपेड पर आप मान लीजिए 1 तारीख को 10000 use करते हैं। फिर पूरे महीने में धीरे-धीरे मिलकर 15000 use कर लेते हैं। तो सबका भुगतान एक साथ आपको अगले महीने के पहले हफ्ते में पे करना रहता है।
अगर आप ड्यू डेट पर पैसा नहीं जमा करते हैं तो इंटरेस्ट के रूप में आपका ज्यादा पैसा जाता है।
इसलिए पेटीएम पोस्टपेड का बहुत अर्जेंट हो तभी इस्तेमाल करें अन्यथा नहीं।